Search

बदल रहा है झारखंड का मौसम, बादलों के घुमड़ने से गर्मी से थोड़ी राहत

Ranchi : झारखंड का मौसम धीरे धीरे बदल रहा है. अब धूप का तीखापन लोगों को सताने लगा है, लेकिन पिछले दो दिन से आसमान में छाये बादलों से गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है. मार्च का महीना खत्म होने को है, लेकिन अब भी अहले सुबह और देर रात को गुलाबी ठंड का एहसास होता है. बीते साल से अब तक बारिश का वितरण कमोवेश ठीक ही रहा है. यही वजह है कि अभी भी राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य जिलों में जलस्तर बहुत नीचे नहीं गया है. वैसे लोग कह रहे हैं कि इस बार गर्मी ज्यादा पड़ेगी. राजधानी रांची में अभी अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-an-exercise-to-connect-naxalites-with-the-mainstream-by-staging-bhatke-rahi/">जमशेदपुर

: भटके राही का मंचन कर नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद बंगाल की खाड़ी में होने वाली हलचल की वजह से झारखंड और उसके सीमावर्ती इलाकों में आसमान में बादल घुमड़ रहे हैं. हालांकि बूंदे जमीन पर नहीं आ रही. वैसे मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को मौसम शुष्क रहने और आसमान में आंशिक बादल  छाये रहने और  इस दौरान अधिकतम तापमान में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होने की बात कही गयी है. मौसम विभाग के अनुसार 27 मार्च से मौसम शुष्क और आसमान साफ रहने के कारण लोगों को थोड़ी गर्मी का एहसास होगा. 28 और 29 मार्च को भी कमोवेश यही स्थिति बनी रहेगी.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp