Ranchi: झारखंड का मौसम सोमवार को आमतौर पर साफ रह सकता है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. राजधानी समेत आसपास के हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. दिन में धूप खिलने के बाद मौसम में बदलाव हो सकता है. अधिकांश शहरों के तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना कम है. सबसे अधिक 34.0 डिग्री होने के कारण दुमका में मामूली उमस की गर्मी महसूस हो सकती है. जबकि पलामू से लेकर जमशेदपुर तक तापमान सामान्य से कम रहेगा. जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री के पास रहेगा. इसे भी पढ़ें- भिक्षा">https://lagatar.in/became-pm-who-eats-by-begging-this-is-beauty-of-nehrus-democracy-if-you-get-roti-in-modi-raj-then-it-is-lucky/121166/">भिक्षा
मांगकर खाने वाला पीएम बना, यह नेहरू के लोकतंत्र की खूबसूरती, मोदी राज में रोटी मिल जाये तो खुशनसीबी है : कांग्रेस विभिन्न शहरों में सोमवार को संभावित तापमान (डिग्री में) शहर अधिकतम न्यूनतम रांची 28.0 23.0 बोकारो 31.0 23.0 पलामू 30.0 22.0 दुमका 34.0 27.0 जमशेदपुर 32.0 26.0 देवघर 32.0 25.0 गिरिडीह 31.0 25.0 धनबाद 33.0 25.0 हजारीबाग 28.0 20.0 रामगढ़ 29.0 22.0 कोडरमा 29.0 22.0 इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुल
गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी [wpse_comments_template]

आमतौर पर मौसम साफ रहेगा, कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी

Leave a Comment