Search

लालू-राबड़ी पर बन रही वेब सीरीज “महारानी”, ये कलाकार निभाएंगे भूमिका

कड़ी मेहनत कर रहे सोहम और हुमा

Patna: बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबडी देवी के जीवन पर आधारिक वेब सीरीज बन रही है. इस वेब सीरीज का नाम “महारानी” रखा गया है. एक्टर सोहम शाह लालू की भूमिका में नजर आएंगे वहीं राबड़ी देवी की भूमिका में होंगी गैंग्स ऑफ वासेपुर से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं हुमा कुरैशी. हुमा ने वेब सीरीज “लैला” में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है.

लालू प्रसाद और राबड़ी देवी का किरदार निभाना किसी भी कलाकार के लिए इतना आसान नहीं है. इस रोल के लिए एक्टर सोहम बड़ी मेहनत कर रहे हैं. वहीं राबड़ी देवी की भूमिका के लिए हुमा कुरैशी पूरी तरह से पारंपरिक अशिक्षित महिला के रूप में ढल चुकी हैं.

सोनी लीव एप्प पर देख सकतें हैं शो

इस पॉलिटिकल ड्रामा वेब सीरीज को लोग सोनी के लीव एप्प पर देख सकते हैं. 9 अप्रैल को इसका टीजर लॉन्च किया गया है. इस टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp