Search

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने करा दी पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aurangabad: औरंगाबाद में ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करने का मामला उजागर हुआ है. इस मामले में पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर जीतेश मेहता हत्याकांड का खुलासा कर दिया.

पत्नी को पड़ोसी से हुआ प्यार

पुलिस ने बताया कि जीतेश और प्रभा ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी. शादी से दोनों खुश थे. दोनों साथ में पटना में रहते थे. शुरुआत का दो साल ठीक रहा. इसके बाद प्रभा को पड़ोस में रहने वाले युवक से अफेयर हो गया. जीतू को जब इसकी जानकारी मिली वह सतर्क हो गया. वह प्रभा को लेकर औरंगाबाद आ गया. साथ ही पत्नी को ब्वॉयफ्रेंड से न मिलने की चेतावनी दी. लेकिन प्रभा पर इसका कोई असर नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/tata-motors-workers-union-will-bid-farewell-to-retired-employees-after-three-months/">टाटा

मोटर्स वर्कर्स यूनियन तीन महीने बाद कल सेवानिवृत्त कर्मचारियों को देगा विदाई

सुपारी किलर का सहारा लिया

बताया जाता है कि चेतावनी के बाद भी दोनों मिलते रहे. इसके बाद प्रभा ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति को मारने की योजना बनायी. दोनों ने एक सुपारी किलर का सहारा लिया. छह लाख पर बात बनी. एडवांस में डेढ़ लाख रुपए देकर आखिर में प्रभा ने जीतेश की हत्या करवा दी. एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि जांच के दौरान ही पत्नी की भूमिका संदिग्ध लगी. उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बता दिया. पुलिस ने इस मामले में पत्नी सहित तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- अब">https://lagatar.in/now-approval-will-have-to-be-taken-at-the-district-level-before-installing-mobile-towers-towers-will-not-be-installed-on-illegal-buildings/">अब

मोबाइल टावर लगाने से पहले जिला स्तर पर लेनी होगी मंजूरी, अवैध भवनों पर नहीं लगेंगे टावर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp