Bermo: धोखे से शादी के करने के कारण जब लड़की अपने मायके लौटी, तो वह ससुराल नहीं जाने का फैसला किया. इसके बावजूद भी लड़का अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंच गया और लड़की को साथ चलने के लिए जिद करने लगा. लेकिन लडक़ी अपने फैसले पर अडिग थी. पत्नी की नहीं जाने की बात सुनकर लड़का दौड़ कर छत पर गया और नीचे कूद गया. आनन-फानन में परिवार के लोगों ने उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले गया. उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-जज उत्तम की मौत का मामला: प्रशासन पहुंचा ऑटो मालिक के आवास, पड़ोसियों से भी की पूछताछ
घटना बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी पटवा बस्ती की है. जानकारी के अनुसार तीन माह पूर्व जमशेदपुर के युवक ब्योम केश की शादी हजारी पटवा बस्ती की लड़की के साथ हुई थी. शादी के बाद जब लड़की ससुराल पहुंची तो ससुराल वालों ने लड़के को उसके साथ नहीं रहने दिया. कुछ दिन बाद लड़की को जानकारी हुई कि लड़के को एचआईवी पॉजिटिव है. इसलिए ससुराल वाले उसे उसके साथ नहीं रहने दे रहे हैं. लड़की ने इस बात की जानकारी अपने माता पिता को दी. लड़की के माता पिता को जब लड़के के बीमारी के संबंध में जानकारी मिली तो वे अपनी बेटी को जमशेदपुर से घर ले आया और लड़के के पिता को कह दिया कि अब वे अपनी बेटी को नहीं जाने देंगे. इसलिए वे यहां नहीं आये.
इसे भी पढ़ें-रिलायंस मार्ट के मैनेजर पर 9 लाख 30 हजार रुपये गबन करने का आरोप, मामला दर्ज
लेकिन इसके बावजूद भी लड़का सोमवार को लड़की लेने के लिए ससुराल पहुंच गया और लड़की को ले जाने के लिए जिद करने लगा. जब लड़की ससुराल जाने से मना कर दिया तो वह छत पर गया और वहां से नीचे कूद गया. इस संबंध में थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि मृतक युवक का शव शाम को रांची से वापस थाना पहुंचा. कल पोस्टमार्टम कराई जाएगी. इसके साथ ही पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-विधायक अंबा प्रसाद ने की अधिवक्ता मनोज झा की हत्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग