Ranchi : गोली लगने से घायल लातेहार की रहने वाली महिला को रिम्स के पुराना इमरजेंसी के पास से पकड़ा गया. इसके बाद उसे रिम्स के हृदय रोग विभाग के पांचवे तल्ले में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि विनीता कुमारी को रांची के कटहल मोड़ के पास अपराधियों ने गोली मारी थी. जिसके बाद शुक्रवार देर रात महिला को रिम्स ईएनटी यूनिट में भर्ती कराया गया था. लेकिन शनिवार देर शाम वह वहां से फरार हो गयी थी. जिसके बाद पुलिस महिला की तलाश में जुटी थी. बता दें कि विनीता कुमारी लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित बरियातू की रहने वाली है. (पढ़ें, ‘शुभम">https://lagatar.in/shubham-sandesh-investigation-math-and-science-kits-worth-85-lakhs-are-gathering-dust-in-schools/">‘शुभम
संदेश’ पड़ताल : स्कूलों में 85 लाख के मैथ व साइंस किट फांक रहे धूल) [wpse_comments_template]
रिम्स से फरार हुई महिला पुराना इमरजेंसी के पास से पकड़ी गयी

Leave a Comment