: चुनावी समर में कूद सकते हैं पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह)
इन नामों पर उठ रहे हैं सवाल
विभाग द्वारा जारी सूची में राजधानी रांची के 28 डॉक्टरों का नाम है. इनमें 24 चिकित्सक वैसे हैं, जो रांची के विभिन्न प्रखंडों व सदर अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित थे. जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 7 जुलाई को जारी सूची में 42 डॉक्टरों के नाम थे, जो 9 साल से अधिक समय से राजधानी में डेरा डाले हुए हैं. इसमें पहला नाम डॉ. प्रदीप सिंह का है. रांची में इनकी पोस्टिंग विधानसभा डिस्पेंसरी में 4 फरवरी 2002 को हुई थी. तब से वर्तमान तक रांची में ही पदस्थापित हैं. एक ही पद पर 17 साल बने रहें. फिर जिला बदली की बात आयी तब भी जिला स्थानांतरण न करते हुए एमसीएच डोरंडा में 7 जून 2019 से 7 जून 2022 तक पोस्टिंग कर दी गयी. बीते साल भी मेडिकल ऑफिसर के रूप में विधानसभा औषधालय में पोस्टिंग की गयी है. डॉ. प्रदीप सिंह 21 साल से रांची जिले में ही पदस्थापित हैं. इनके अलावा डॉ. सतेंद्र कुमार 16 साल 5 महीने से और डॉ. एके चौधरी भी साढ़े 19 साल से रांची में ही पदस्थापित हैं. इसे भी पढ़ें : विश्व">https://lagatar.in/world-cycling-championship-shailendra-pathak-of-jharkhand-leaves-for-scotland/">विश्वसाइकिलिंग चैंपियनशिप : झारखंड के शैलेंद्र पाठक स्कॉटलैंड रवाना
9 साल से अधिक समय से जमे इन चिकित्सकों का नहीं हुआ तबादला
- डॉ. प्रदीप सिंह
- डॉ. एके चौधरी
- डॉ. सत्येंद्र कुमार
- डॉ. ललित रंजन पाठक
- डॉ. पीसी झा
- डॉ. नम्रता सिन्हा
- डॉ. सीमा कुमारी
- डॉ. विजेता नंद प्रसाद
- डॉ. मैरी माइकल बाड़ा
- डॉ. रश्मि सिंह
- डॉ. अंजूला शेखारी
- डॉ. शेखर चौधरी
- डॉ. अनुपम किशोर
- डॉ. उदय सिंह
- डॉ. रविंद्र कुमार सिंह
- डॉ. विमलेश सिंह
- डॉ. किरण कुमारी चंडेल
- डॉ. प्रीति श्रीवास्तव
9 साल से ज्यादा एक जिले में रहने का नहीं है प्रावधान
इधर, नियम है कि एक ही जिले में अधिकतम 9 साल तक ही डॉक्टर सेवा दे सकते हैं. इसके बाद इनका तबदला दूसरे जिले में करने का प्रावधान है. इस नियम के तहत सोमवार को करीब 350 चिकित्सकों का तबादला किया. लेकिन विभाग का यह नियम रांची में जमे 18 चिकित्सकों पर लागू नहीं हुआ. इसे भी पढ़ें : चर्चा,">https://lagatar.in/discussion-uproar-and-walkout/">चर्चा,हंगामा और वॉकआउट, विष्णु अग्रवाल को भेजा गया जेल, घर में घुस कर सिंह मेंशन समर्थक की हत्या, बिहार में जारी रहेगी जातीय जनगणना समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में [wpse_comments_template]
Leave a Comment