- किस विभाग की कितनी राशि खर्च हुई जनता को बताए सरकार
- पूरे साल कोरोना और केंद्र से सहयोग नहीं मिलने का रोना रोती रही हेमंत सरकार
- राज्य के अपराधियों और खनन माफियाओँ के साथ पुलिस की है मिलीभगत- बाबूलाल
विकास का कहीं कोई काम नहीं हुआ
विकास का कहीं कोई काम नहीं हुआ. 2020-21 का बजट 86000 करोड़ रुपये का था. इसके बाद 2 बार सरकार ने अनुपूरक बजट भी लिया. कुल मिलाकर करीब 96000 करोड़ रुपये का बजट था. अगर इसमें से 85 फीसदी राशि खर्च हुई है तो कहां-कहां काम हुआ यह सरकार बताए. जिस तरह बजट में एक-एक विभाग में किस योजना में कितना खर्च होगा इसका आकलन कर सरकार ने बजट बनाया था. उसी तरह यह भी बता दें कि उस विभाग या योजना में क्या काम हुआ और कितनी राशि खर्च हुई. राज्य की जनता को यह जानने का हक है. प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मरांडी ने यह बात कही.3000 करोड़ के बजट में दिखता था काम
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तब 3000 करोड़ से कम का बजट था, लेकिन बजट की राशि सुनियोजित तरीके से खर्च होती थी. जमीन पर काम दिखता था. झारखंड ही नहीं पूरे देश में राज्य में हुए कामों की चर्चा होती थी.इस सरकार ने इतनी भारी भरकम राशि खर्च कर दी और विकास का कहीं कोई काम नहीं दिखा.बेलगाम पुलिस सुधरी नहीं तो सड़क पर उतरेगी बीजेपी
मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक है. पुलिस-प्रशासन राज्य में बेलगाम हो चुकी है.महाराष्ट्र जैसी हालत राज्य में बनती दिख रही है. देवघर थाना में सांसद निशिकांत दुबे को बुलाकर पूछताछ करने के मामले पर उन्होंने कहा कि आखिर पुलिस में इतनी हिम्मत कहां से आ गई कि एक सांसद को पूछताछ के लिए थाने में बुला लिया. क्या वो कोई चोर-उचक्का हैं. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस विभाग इस तरह के काम करेगी तो बीजेपी सड़क पर उतरेगी. हम देखेंगे कितने लोगों को जेल में यह सरकार डालती है.अपराधियों, खनन माफियाओं के साथ मिली है राज्य की पुलिस
बाबूलाल ने आरोप लगाया कि अपराधियों, कोयला चोर, लोहा चोर, बालू चोर और पत्थर चोरों के साथ पुलिस की मिलीभगत है. जो इसका विरोध करते हैं पुलिस उन्हें परेशान करती है. उनसे मारपीट किया जाता है. गढ़वा में हाल ही में पुलिस वालों ने किसानों का साथ मारपीट की. कई जगहों पर पुलिस ने ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है. उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस अपने दायरे में रहे. https://english.lagatar.in/corona-explosion-in-ranchi-25-students-of-indira-gandhi-residential-school-in-bundu-are-corona-positive/44438/
Leave a Comment