Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 7 अप्रैल 2022 को मुख्य सरना स्थल सिरम टोली का सौंदर्यीकरण को लेकर शिलान्यास किया था. लेकिन विवाद के कारण एक साल तक काम शुरू नहीं किया जा सका. विरोध के कारण बुधवार को सिरम टोली के सौंदर्यीकरण का काम शुरू नहीं हो सका था. रांची जिला प्रशासन के आदेश पर आज गुरुवार को फिर से टीम काम करने पहुंची है. लेकिन लोग सौंदर्यीकरण का विरोध पर उतर आये हैं. सरना स्थल के बाहर भारी संख्या में आदिवासी सरना के लोग जुटे हैं. इनको रोकने के लिए प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की है. मजिस्ट्रेट रांची शिव अमित भगत और पुलिस पदाधिकारी ममता कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात हैं. इसे भी पढ़ें : आनंद">https://lagatar.in/ias-krishnaiahs-wife-and-daughter-protest-against-the-release-of-anand-mohan-said-government-should-reconsider/">आनंद
मोहन की रिहाई का IAS कृष्णैया की पत्नी व बेटी ने किया विरोध, कहा- पुनर्विचार करे सरकार [wpse_comments_template]

सिरम टोली सरना स्थल का सौंदर्यीकरण करने पहुंची टीम, विरोध में उतरे लोग
