Search

मनरेगा के तहत लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य सराहनीय है - ममता देवी

Ramgarh: रामगढ़ के सभी पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत दोहाकातू पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें विधायक ममता देवी और मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी शामिल हुईं.

लोगों से मनरेगा से जुड़कर रोजगार प्राप्त करने की अपील की

ममता देवी ने कहा कि जिस प्रकार से रामगढ़ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मनरेगा के तहत लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य किया है. वह सराहनीय है. उन्होंने राज्य सरकार को मनरेगा की दैनिक मजदूरी दर को बढ़ाकर 225 रुपया करने के लिए धन्यवाद दिया. विधायक ने लोगों से मनरेगा से जुड़कर रोजगार प्राप्त करने की अपील की. उन्होंने जिला प्रशासन रामगढ़ से मनरेगा के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने और ग्रामीणों को ग्राम सभा में उपस्थित रहकर अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने लिए योजनाओं का चयन करने की अपील की. इसे भी पढ़ें- महात्मा">https://lagatar.in/pm-modi-taking-forward-thoughts-mahatma-gandhi-deepak-prakash/">महात्मा

गांधी के विचारों को आगे बढ़ा रहे पीएम मोदी: दीपक प्रकाश
मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि जब तक ग्रामीण स्वयं जागरूक नहीं होंगे तब तक योजनाओं को धरातल पर लाना बेहद कठिन है. सबकी योजना सबका विकास अभियान का उद्देश्य भी गांव के विकास के लिए योजनाओं में ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि ग्रामसभा एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा ग्रामीण अपनी जरूरतों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मनरेगा अंतर्गत आम बागवानी और दीदी बाड़ी सहित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका ग्रामीण लाभ लेकर अपना जीवन बदल सकते हैं. इसे भी पढ़ें- चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-jadunath-hembram-became-the-president-of-matiyabandhi-panchayat-of-jmm/">चाकुलिया:

झामुमो के माटियाबांधी पंचायत के अध्यक्ष बने यदुनाथ हेम्ब्रम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp