Search

बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम शुरू, आंदोलन वापस

Shailesh Singh Kiriburu:  3 फरवरी 2022 से माइनिंग एरिया ट्रक ओनर एसोसिएशन बड़ाजामदा द्वारा टीएसएलपीएल खदान प्रबंधन के खिलाफ आहूत अनिश्चितकालीन गाड़ी बंदी आंदोलन कार्यक्रम को वापस ले लिया गया है. उक्त जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द चौरसिया एंव महामंत्री उमा शंकर निषाद ने दी. उन्होंने बताया की टाटा स्टील लौंग प्रोडक्ट्स कंपनी द्वारा हमारी सारी मांगें पूरी कर देने की वजह से यह आंदोलन वापस लिया गया है. इसे भी पढ़ें: डीजीपी">https://lagatar.in/dgps-order-action-will-be-taken-against-the-researcher-who-is-negligent-in-research/">डीजीपी

का आदेश, अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अनुसंधानकर्ता पर होगी कार्रवाई

वार्ता में टीएसएलपीएल ने सारी मांगें मान लीं

उन्होंने कहा कि 1 फरवरी को टाटा स्टील के नोवामुंडी कार्यालय में तीन घंटा कंपनी के पदाधिकारियों व एसोसिएशन के पदाधिकारी के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में हमारी वार्ता हुई.  हमारी मांगों को जायज मानते हुए कंपनी द्वारा लिखित दिया गया. पहली मांग बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत आज से ही प्रारंभ कर दी गई है. 4 फरवरी से गुवा रेलवे साइडिंग की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम चालू किया जाएगा. दूसरी मांग स्थानीय गाड़ियों को प्राथमिकता देने की थी जिसे मान लिया गया है.

चिकित्सा सुविधा की बात  उच्च अधिकारियों के समक्ष रखेंगे

तीसरी मांग नोवामुंडी क्षेत्रवासियों की तरह ही बड़ाजामदा क्षेत्रवासियों को चिकित्सा सुविधा टाटा स्टील हॉस्पिटल में देने की थी. जिसे वार्ता में शामिल अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों के समक्ष रखने की बात कही. वार्ता में टाटा स्टील लौंग  प्रोडक्ट्स कंपनी के सीनियर डिवीजन हेड  राहुल किशोर, महाप्रबंधक देवाशीष दास जबकि एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया, महासचिव उमाशंकर निषाद,सचिव मनोज कुमार साहू उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें:टाटा">https://lagatar.in/tata-steel-mining-limited-honored-with-cii-itc-sustainability-awards-2021/">टाटा

स्टील माइनिंग लिमिटेड सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी अवार्ड्स 2021 से सम्मानित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp