Basant Munda
Ranchi : पलामू की सोकरा ग्रेफाइट माइंस के करीब 200 मजदूर नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर शनिवार को राजभवन गेट के सामने बेमियादी धरना पर बैठ गये हैं. ये लोग 10 मार्च से ही विधानसभा के पास अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे थे, पर इनकी बात नहीं सुनी गयी. झारखंड खान मजदूर सभा के मंत्री परमदेव सिंह ने बताया कि जबतक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती, तबतक यहां से घर वापस नहीं जायेंगे.
लेस्लीगंज की कोइरी पतरा ग्रेफाइट माइंस अविलंब चालू करे सरकार
बताया गया कि ये लोग पिछले चार साल से अपनी मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. चिट्ठी भेजने से लेकर धरना- प्रदर्शन करते रहे हैं. पर इनकी बात अब तक नहीं सुनी गयी है. बेमियादी धरना में शामिल मजदूर कामेश्वर सिंह ने बताया कि गर्मी से बचने के लिए 3000 रुपये का टेंट लगाकर रात गुजारा कर रहे हैं. मजदूर निर्मल मांझी ने बताया कि हमलोग दिन-रात सत्तू खाकर धरना देने पर मजबूर हैं. मजदूर कामदेव सिंह ने लेस्लीगंज की कोइरी पतरा ग्रेफाइट माइंस को अविलंब चालू कर मजदूरों की बहाली करने की मांग सरकार से की है. धरना देनेवालों में प्रताप सिँह, कामदेव सिंह, असर्फी राम, अभय, रामदेव सिंह, शिवनाथ सिंह, सोनिया देवी, सुकमरिया कुंवर, राजेश्वर सिंह आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – गाइडलाइन का पालन नहीं करनेवाली स्कूल बसों पर कार्रवाई होगी
[wpse_comments_template]