Search

2021: बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लिए है खास, आने वाली हैं कई महिला केंद्रित फिल्में

LagatarDesk: साल 2021 फीमेल एक्ट्रेस के लिए बहुत ही खास है. इस साल कई महिला केंद्रित फिल्में रिलीज होने वाली है. इस Women`s Day पर हम आपको ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. इस कैटेगरी में सबसे पहला नाम Kangna Ranaut का आता4 है. Kangna की फिल्म `थलाइवी` अगले महीने रिलीज होने वाली है. यह तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. Jayalalitha की बायोपिक है. इस फिल्म में Kangna Ranaut ने Jayalalitha का किरदार निभाया हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/thalaivi.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Kangna एक और फिल्म धाकड़ की तैयारियां भी कर रही हैं. इसमें वह बेहतरीन एक्शन करते हुए नजर आयेंगी. ये बॉलीवुड की पहली महिला एक्शन फिल्म है. इसे भी पढ़ें: फिल्म">https://lagatar.in/kangna-seen-in-action-in-the-poster-of-film-dhakad-the-film-will-be-released-on-1-october/19041/">फिल्म

‘Dhakad’ के पोस्टर में एक्शन अवतार में दिखी Kangna, फिल्म 1 अक्टूबर को होगी रिलीज

Parineeti Chopra स्टारर `साइना`

दूसरे नंबर पर Parineeti Chopra स्टारर `साइना` का है. इस फिल्म Parineeti भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी Saina Nehwal का किरदार निभा रही हैं. यह भी एक बायोपिक है.

Alia Bhatt की `गंगूबाई काठियावाड़ी`

इसके बाद Alia Bhatt स्टारर `गंगूबाई काठियावाड़ी` है. ये एक महिला गंगूबाई के रेड लाइट एरिया से राजनीति तक के सफर की कहानी है. इसे Sanjay Leela Bhansali ने डायरेक्ट किया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/alia.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> फिल्म `रश्मि रॉकेट` में Tapsee Pannu एक एथलीट का किरदार निभा रही हैं. ये एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो राजस्थान के एक छोटे से गांव से नेशनल एथलीट तक के सफर को तय करती है. Tapsee Pannu की एक और फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर Mitali Raj की बायोपिक में भी नजर आयेंगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/02/tapsi-cricket.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बॉलीवुड एक्ट्रेस Vidya Balan इन दिनों मध्यप्रदेश में अपनी आने वाली फिल्म `शेरनी` की शूटिंग कर रही हैं. वह यहां के जंगलों में पिछले कुछ हफ्तों से फिल्म के लिए सीन शूट कर रही हैं. टेलीविजन की कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जिन्होंने एक समय में टीवी पर राज किया था. जैस्मीन भसीन, जूही परमार, टीना दत्ता, उर्वशी ढोलकिया, देवोलीना भट्टाचार्जी और पवित्रा पुनिया ऐसे नाम हैं. और अब वे अपनी आवाज की शक्ति को दोबारा हासिल करके एक नई कहानी लिख रहे हैं. इसे भी पढ़ें: क्रिकेट">https://lagatar.in/tapsee-is-practicing-cricketactress-is-busy-in-shooting-films/24698/">क्रिकेट

प्रैक्टिस कर रही हैं Tapsee, फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं एक्ट्रेस

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp