Search

साल 2024 में पलामू पुलिस की बेहतरीन उपलब्धियां, 29 नक्सली समेत 1397 अपराधियों को किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस के लिए उपलब्धियों से भरा रहा साल 2024, 29 नक्सली और 1368 अपराधियों को किया गिरफ्तार Palamu :  पलामू पुलिस के लिए साल 2024 उपलब्धियों से भरा रहा. पुलिस ने नक्सलियों, अपराधियों, शराब और गांजा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की. हत्या और नशा तस्करी में शामिल 37 अपराधियों को पुलिस ने सजा दिलवायी. वहीं 1368 बड़े और छोटे अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 47 देसी, तीन ऑटोमेटिक हथियार और 1132 गोलियां बरामद की.  पुलिस ने कई आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया है. साथ ही 2024 में कई अभियुक्तों को कोर्ट से भी सजा दिलवायी. पलामू एसपी रिस्मा रमेशन ने इस बात की जानकारी दी.

10 लाख के इनामी माओवादी समेत 29 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने साल 2024 में नक्सलियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पुलिस ने 10 लाख के इनामी माओवादी सीताराम रजवार समेत 29 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एके-47, सात देसी राइफल, छह देसी कट्टा, 1091 गोली, एक कार्बाइन समेत कई हथियार बरामद हुए हैं. वहीं छापेमारी कर 11.33 किलो अफीम और 64 किलो से भी अधिक गांजा भी जब्त किये हैं. 2024 में पुलिस ने  100 एकड़ से अधिक जमीन पर लगी पोस्ता की खेती को भी नष्ट किया है. इतना ही नहीं पलामू पुलिस ने दो-दो चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-18-17.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-995502" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-18-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp