10 लाख के इनामी माओवादी समेत 29 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
पलामू पुलिस ने साल 2024 में नक्सलियों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. पुलिस ने 10 लाख के इनामी माओवादी सीताराम रजवार समेत 29 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एके-47, सात देसी राइफल, छह देसी कट्टा, 1091 गोली, एक कार्बाइन समेत कई हथियार बरामद हुए हैं. वहीं छापेमारी कर 11.33 किलो अफीम और 64 किलो से भी अधिक गांजा भी जब्त किये हैं. 2024 में पुलिस ने 100 एकड़ से अधिक जमीन पर लगी पोस्ता की खेती को भी नष्ट किया है. इतना ही नहीं पलामू पुलिस ने दो-दो चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया है.https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-18-17.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-995502" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-18-17.jpg"
alt="" width="600" height="400" />