Ranchi : रिम्स के तीसरे तल्ले पर मंगलवार को एक अजीबोगरीब वाकया हुआ. एक युवक पहले हंसते हुए ईएनटी विभाग के बाथरूम में जाकर वहां लगी खिड़की के शीशे को तोड़ता है. फिर जाली को हटाकर नीचे छलांग लगा देता है. लोग जब तक उसको रोक पाते, तब तक वह नीचे गिर गया, घायल युवक को आनन-फानन में रिम्स की इमरजेंसी में लाया गया, जहां माइनर ओटी में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें- NIC अफसरों की मिलीभगत से हो रही फर्जी जमाबंदी, रिकॉर्ड में हो रही छेड़छाड़, नामांतरण प्रकिया के बिना हो रहा म्यूटेशन
भाई के इलाज के लिए रिम्स आया था सोमा पाहन
मिली जानकारी के मुताबिक युवक खूंटी जिले के मुरहू कटहल टोली का रहने वाला था और उसका नाम सोमा पाहन था. सोमा अपने भाई के इलाज के लिए रिम्स आया हुआ था. उसके भाई का इलाज रिम्स के न्यूरो आईसीयू में चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- केके सोन एसटी-एससी, पूजा सिंघल उद्योग और अमिताभ कौशल पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद विभाग के बने सचिव
पड़ताल में जुटी पुलिस
वहीं युवक की मौत के बाद स्थानीय बरियातू थाने की पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है कि आखिरकार किन परिस्थितियों में युवक ने छत से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी.
[wpse_comments_template]