के ऐलान से पहले तनाव में लालू यादव, रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं भर्ती
खबर की पुष्टि लगातार डॉट इन नहीं करता है
युवक शिवसागर थाना क्षेत्र के कैथी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक के अनुसार गांव में हिंदुओं का रहना मुश्किल हो गया हैं. हालाकि लगातार डॉट इन इस खबर की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में युवक रो-रोकर गांव की स्थिति बयान कर रहा है.युवक के मुताबिक गांव में हिंदुओं को रहना मुश्किल हो गया है. एक समुदाय विशेष के लोग दबंगई दिखाते है. गांव में अगर किसी भी जाति के हिंदू समुदाय के लोग अगर थोड़ा भी संपन्न होते हैं, तो उन्हें टारगेट किया जाता है. जिसे परेशान होकर लोग अपनी मकान-जमीन बेचकर भाग रहे है. रंगदारी वसूली जाती है. इसे भी पढ़ें -खुदाई">https://lagatar.in/sharma-ji-associated-with-the-excavation-department-is-needed-in-munh-dikhaee/">खुदाईवाले विभाग से जुड़े “शर्मा जी” को चाहिये “मुंह दिखाई” में लाखो रूपये
शिवसागर थाना में एक FIR दर्ज किया गया
वीडियो में बोलता युवक विनोद कुमार कुशवाहा बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होते ही मामला गर्म हो गया है. पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई है. शिवसागर थाना में एक FIR दर्ज किया गया है. रोहतास के एसपी आशीष भारती ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज किया है तथा उस तरह के असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसे भी पढ़ें -सजा">https://lagatar.in/lalu-family-reached-the-temple-before-the-announcement-of-punishment-special-worship-started/">सजाके ऐलान से पहले मंदिर पहुंचा लालू परिवार, शुरू हुई विशेष पूजा [wpse_comments_template]

Leave a Comment