Ramgarh : झारखंड के प्रसिद्ध शक्तिपीठ रजरप्पा मंदिर में रविवार को नहाने के दौरान एक युवक तेज बहाव में बह गया. नदी में बहे युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि युवक बिहार से रजरप्पा मंदिर मां छिन्नमस्तिका की पूजा- अर्चना के लिए पहुंचा था. पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर है. भैरवी नदी का बहाव भी काफी तेज हो चुका है. युवक जब भैरवी नदी में नहाने जा रहा था, तो स्थानीय लोग और रजरप्पा मंदिर के दुकानदारों ने उसे रोका, लेकिन युवक नहीं माना और नहाने के लिए नदी में चला गया. नदी के तेज बहाव में बह गया. युवक के साथ आए लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. प्रशासन को भी ऐसी किसी घटना की सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें- घर के आंगन में मिली सीसीएलकर्मी और पत्नी की लाश