Search

पटना : दुकान बंद कराने पहुंची पुलिस पर युवकों ने किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

Patna :  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार नें शाम 4 बजे तक ही दुकानों को खोलने का आदेश दिया है. राज्य सरकार द्वारा दिये गये आदेश का पालन करना पुलिस की जिम्मेदारी बनी हुई है. लेकिन पुलिस को अपने काम करने में कठिनाई उठानी पड़ रही है. पुलिस द्वार कोरोना गाइडलाइन पालन करने बोलने पर लोग हमलावर हो जा रहे है. ऐसा ही एक मामला पटना शहर के सुल्तानगंज थाना अंतर्गत शाहगंज मोहल्ले में गुरूवार को देखने मिला.

मास्क पहने बोलने पर पुलिस से उलझा युवक

जहां युवक को मास्क पहने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने बोलने पर युवक और युवक के साथी पुलिस पर हमला कर दिये. जिसे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया.  सुल्तानगंज थाना के सहायक अवर निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि घायल हवलदार का नाम उदय शंकर चौधरी हैं. डंडे से किए गए वार में उनके सिर में चोटें आई हैं.

हवलदार पर युवकों ने डंडे से किया वार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार का आदेश है कि शाम 4 बजे के बाद कोई भी दुकान खुली नहीं रहेगी. दुकान बंद कराने गये पुलिस ने एक युवक को बिना मास्क का देखा. युवक को हवलदार उदय शंकर चौधरी मास्क पहनने को कहा.  जिसके बाद वह युवक हवलदार से उलझ पड़ा. युवक ने अपने  अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हवलदार पर डंडे से हमला कर दिया. जिसे हवलदार के सर पर चोट आ गयी. इस मामले में चार नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

शाम 6 के बजाये अपराह्न 4 बजे से सभी दुकानें बंद हो जायेगी

बिहार में बढते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीएम की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई.  बैठक के बाद गृह विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 29 अप्रैल से शाम 6 बजे की बजाय अपराह्न 4 बजे से सभी दुकानें बंद हो जायेगी. बता दें कि बिहार में रोज कोरोना वायरस के हजारों मामले सामने आ रहे हैं. और मरने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp