Search

धनबाद के युवाओं ने दूसरे दिन भी अग्निपथ योजना के विरोध में किया हंगामा, सड़क जाम

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) केंद्र की सेना बहाली अग्निपथ योजना के विरोध में दूसरे दिन भी भारी संख्या में धनबाद के छात्र, युवा सड़क पर उतर आए और कई जगह टायर जलाकर सड़क जाम कर दी. शनिवार 18 जून को भारी संख्या में छात्र, युवा पुटकी से निकले और केंदुआ, गोधर होते हुए बैंक मोड़ पहुंचे. युवा-छात्रों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दी. उग्र युवाओं ने जमकर हंगामा भी किया. [caption id="attachment_334840" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/JP-CHOUK-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> बैंक मोड़ जेपी चौक पर रोड जाम करते युवा और पुलिस[/caption] धनबाद बैंक मोड में प्रदर्शन भी किया और जेपी चौक पर रोड जाम कर दिया. प्रशासन की ओर से पुटकी, गोधर, केंदुआ, बैंक मोड़ तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सड़कों पर भी भारी संख्या में पुलिस तैनात है. यह भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-president-vice-president-of-zilla-parishad-will-have-to-face-financial-crisis/">धनबाद:

जिला परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को करना होगा आर्थिक संकट का सामना [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp