Search

एनएच पर शहीद आदि लड़ाका पोटो हो को याद कर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि

Jamshedpur : जमशेदपुर में गुरुवार को एमजीएम थाना क्षेत्र में आदि लड़ाका पोटो हो को याद कर श्रद्धांजलि दी. युवाओं ने उनके फोटो पर माल्यार्पण कर उनके संघर्षों को याद किया. उन्हें हूल जोहार किया. ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ पश्चिम सिंहभूम के अलावे पूरे कोल्हान में ऐतिहासिक छापामारी युद्ध का अगुआ और सेरेंगसिया घाटी युद्ध के नायक वीर शहीद पोटो हो की याद में जमशेदपुर स्थित रूपाई डांगा में चौक का नामकरण वीर शहीद पोटो हो चौक किया गया. ज्ञात हो कि रूपाईडांगा चौक नेशनल हाइवे स्थित अबोध डेंटल कॉलेज के समीप है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/ADI-LADAKA-11-142x300.jpg"

alt="" width="142" height="300" /> इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा

में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी
महासभा के सुनील हेम्ब्रम ने बताया कि पश्चिम सिंहभूम के टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया घाटी में 18 नवंबर 1837 को अंग्रेजी फौज के साथ हुए भीषण छापामार युद्ध का नेतृत्व पोटो हो ने किया था. इस युद्ध में ब्रिटिश फौज की करारी हार हुई थी. 26 हो लड़ाके शहीद हुए थे, जबकि ब्रिटिश सेना के एक सूबेदार, एक हवलदार और 13 सिपाही घायल हुए थे. कार्यक्रम में लुतु हो, गोमेया सुंडी, उपेंद्र बानरा, सिरदार बिरूआ, निताई कर्मकार, लक्ष्मी पूर्ति, सुनील हेम्ब्रम, राजेश कालुंडिया, रविन्द्र गिलुवा, दिनेश कुदादा, राजेश रजवार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp