बाघमारा में माडा कर्मी के बंद क्वार्टर में चोरी
Baghmara : धनबाद जिले के बाघमारा थाना अंतर्गत खानुडीह रेलवे कॉलोनी में रहने वाले माडा कर्मी अरुण सिंह के बंद क्वार्टर में चोरी हो गई है. माडा कर्मी पिछले 15 दिनों से बाहर हैं. 15 दिनों से बंद आवसा का फायदा चोरों ने उठाया. हालांकि कितनी की सम्पत्त की चोरी हुई, है यह जानकारी नहीं मिल सकी है. चोरों माडा कर्मी की अगल बगल रह रहे लोगों के दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया था. माडा कर्मी शादी समारोह में अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए हैं. क्वार्टर की चाभी पड़ोसी को सौंप कर गए हैं चोरी की सूचना स्थानीय लोगों ने उन्हें फोन कर दे दी है. स्थानीय लोगों ने बाघमारा पुलिस को सूचना भी दे दी है. पड़ोस में रहने वाले अन्य माडा कर्मी की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि उनके पड़ोस के क्वार्टर में चोरी हुई है. जानकारी उनलोगों को सुबह हुई. क्वार्टर का दरवाजा खुला था. ताला जहां तहां तोड़ कर रखे देखे. अंदर जाने पर आलमारी टूटी थी. सामान बिखरा था. चोरों ने उनलोगों के घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया था. सुबह जब सब जगे तो बाहर से दरवाजा बंद था. दूसरी तरफ से आकर उनलोगों ने दरवाजा खोला. [wpse_comments_template]

Leave a Comment