दुमका : शहर में चोरी की वारदात लगातार बढ़ रही है. आए दिन शहर में पान की दुकान से लेकर घरों तक में चोरी की खबर आती रहती है. इस बार चोरों ने दुकान या घर को नहीं नही बल्कि माता दुर्गा के मंदिर को निशान बनाया. घटना शहर के सबसे पुराने मंदिर की है. सुबह जब पुजारी ने साफ सफाई के लिए मंदिर खोला तो उन्होंने पाया कि मंदिर की दान पेटी का ताला टूटा हुआ है. पुजारी ने दुर्गा स्थान ट्रस्ट के लोगों को यह सूचना दी और पुलिस को बुलाया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. यह भी पढ़ें : गुरु">https://lagatar.in/many-programs-organized-on-guru-nanak-jayanti/">गुरु
नानक जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित [wpse_comments_template]
दुमका के सबसे पुराने दुर्गा मंदिर में चोरी

Leave a Comment