Medininagar: उंटारीरोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पांडेपुरा के गया मोड़ पर सीएसपी सहित पांच दुकानों मे चोरी हुई. गया मोड़ पर छोटे बड़े पांच दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने गया मोड़ सीएसपी संचालक रमाशंकर गुप्ता के यहां से लैपटॉप और प्रिंटर की चोरी की. सुमन गुप्ता, धीरेन्द्र कुमार माली और लाला साव के सभी पांच दुकानों में लगभग पचास हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. सभी दुकानदार जब सुबह अपने दुकान पर आये तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. जल्द ही चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एएसआई मनोज कुमार सिंह पहुंचे और सभी पांचों दुकान मालिकों से पूछताछ कर जांच मे जुट गये. सभी भुक्तभोगी ने थाने मे लिखित आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें -दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-water-crisis-atishis-indefinite-fast-continues-for-the-second-day/">दिल्लीजल संकट : आतिशी का अनिश्चितकालीन अनशन दूसरे दिन भी जारी [wpse_comments_template]
Leave a Comment