Search

झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में रात के 3 बजे चोरी, महिला यात्री का बैग ले चोर फरार

Ranchi :  झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12873) में आज सुबह करीब 3 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरों ने कोच S6 के बर्थ 2 पर सो रही महिला यात्री का बैग लेकर फरार हो गए. बैग में महिला ने गर्म कपड़े, साड़ी, सूट, कैश और जरूरी सामान रखे थे. चोरी की घटना के बाद महिला ने 139 पर शिकायत दर्ज कराई. RPF ने भी कंप्लेन रजिस्टर में मामला दर्ज कर लिया है.   

 

दरवाजे से अंदर घुसा और बैग खींचकर भागा

जानकारी के अनुसार, यात्री अमित कुमार चंद्रवंशी और उनकी पत्नी अपनी-अपनी सीट पर सो रहे थे. उनकी पत्नी ने अपने सिरहाने के नीचे बैग रखा था. तभी करीब 3 बजे एक चोर कोच का दरवाजा खोलकर अंदर घुसा और महिला का बैग खींचकर भाग गया. दरवाजे के बाहर उसका साथी पहले से मौजूद था, जिसे उसने बैग फेंककर दिया और खुद चलती ट्रेन से कूद गया. महिला ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई. घटना के बाद महिला जोर-जोर से रोने लगीं, जिससे कोच के बाकी यात्री भी जाग गए.

 

सुरक्षा सख्त करने की जरुरत

घटना के बाद लोगों ने रेलवे से सुरक्षा की मांग की. उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगने चाहिए. रेलवे पुलिस को हर कोच में नियमित गश्त करनी चाहिए. हर कोच में अटेंडेंट या सुरक्षा गार्ड तैनात हो. बिना रिजर्वेशन वाले यात्रियों को रिजर्व कोच में प्रवेश न दिया जाए. वेटिंग लिस्ट और e-ticket यात्री जो बिना सीट के कोच में आते हैं, उनके लिए अलग व्यवस्था बनाई जाए. रात के समय रिजर्व कोच में केवल आरक्षित यात्रियों का ही प्रवेश हो. यात्रियों ने कहा कि स्लीपर कोच में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना बेहद जरूरी है, ताकि ऐसी वारदातों पर रोक लग सके.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp