Search

रांची के अशोक नगर में झारखंड पुलिस की एडीजी के घर चोरी

 Ranchi :  झारखंड की राजधानी रांची के सबसे पॉश इलाकों में से एक, अशोक नगर कॉलोनी में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रैंक की अधिकारी, तदाशा मिश्र के आवास पर चोरी की सनसनीखेज घटना सामने आई है. 

 

घटना अशोक नगर स्थित सिविल सर्विसेज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड की मकान संख्या 457ए में हुई, जो एडीजी तदाशा मिश्र का आवास है.

 

चोरी की जानकारी तब मिली जब एडीजी के कार्यालय में पदस्थापित जवान, प्रकाश आले ने घर का ताला खोला. अंदर प्रवेश करने पर उन्होंने देखा कि घर के अंदर भारी तोड़फोड़ की गई थी और कई कीमती सामान गायब थे.

 

प्रकाश आले ने अरगोड़ा थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि चोरों ने घर में लगे सभी बिजली वायरिंग उपकरण, मेन स्विच, बिजली मीटर, पंखे, चार कुर्सियाँ, बाथरूम में लगे सैनिटरी फिटिंग्स (जैसे बेसिन, कमोड, फ्लश और मिरर) को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिये और चोरी कर लिये.

 

प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस चोरी में करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

 

पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.  चोरी की घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाने के लिए अशोक नगर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान करने में मदद मिलेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp