Search

हुसैनाबाद में दो घरों मे चोरी, लाखों की संपत्ति ले गये चोर

Haidernagar (Palamu): हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से ग्रामीण काफी दहशत में है. चोरों ने मध्य रात्रि को हुसैनाबाद के दंगवार ओपी अंतर्गत लमार गांव में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर छत के सहारे कृष्णा यादव व सुदर्शन यादव के घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया. इस घटना में नगद और जेवरात सहित लाखों रुपए की संपत्ति चोरी हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. भुग्तभोगी ने चोरी की शिकायत थाने में की है. इसे भी पढ़ें-  अक्टूबर">https://lagatar.in/retail-inflation-was-4-point-48-percent-in-october-inflation-rate-increased-due-to-increase-in-food-prices/">अक्टूबर

में 4.48 फीसदी रही खुदरा महंगाई दर , खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि के कारण बढ़ा इंफ्लेशन रेट         

पुलिस छापेमारी कर रही है

सूचना मिलते ही दंगवार ओपी प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और घटना की जांच में जुट गये. एक माह के अंदर चोरों ने एक दर्जन से अधिक चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा दी है. हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस द्वारा चोरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है. कभी वाहनों की चोरी होती है तो कभी घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. इसे भी पढ़ें- वर्चस्व">https://lagatar.in/jharkhands-most-wanted-murdered-in-rohtas-in-the-battle-for-supremacy/">वर्चस्व

की जंग में झारखंड के मोस्ट वांटेड की रोहतास में हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp