Search

घर का दरवाजा तोड़ 1 लाख की चोरी

निरसा : एग्यारकुण्ड उत्तर पंचायत के मोचीटोला निवासी भोला साव के घर 19 नवंबर को घर से एक लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हो गई. घर के निवासी मैथन डैम में गुरु पूर्णिमा का स्नान करने गए थे. दोपहर करीब दो बजे जब घरवाले वापस लौटे तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा हुआ है. अंदर गए तो आलमीरा और शोकेस का भी लॉक टूटा हुआ था. सब सामान की जांच तो पाया कि आलमीरा में रखा नगद 29 हजार, एलईडी टीवी ( मूल्य 15 हजार), सोना का मांगटीका ( मूल्य 25 हजार) एवं सोने की अंगूठी ( मूल्य 32,700 रुपये) गायब है. इस संबंध में साव ने गलफरबाड़ी ओपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रधान काकुली मुखर्जी मौके पर पहुंचे और सारी जानकारी ली. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/auto-car-collision-in-galfarbari-two-injured/">

गलफरबाड़ी में ऑटो- कार की टक्कर,  दो घायल [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp