
.. तो लातेहार जिला परिषद के सभी सदस्य देंगे इस्तीफा

Latehar : अपने मान सम्मान व हक के लिए लातेहार के जिला परिषद सदस्य आगामी तीन जून को सामुहिक रूप से धरना प्रदर्शन करेगें. इतना ही नहीं सदस्यों नें अपनी मांग क़ो लेकर रांची मे मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर त्याग पत्र देने का भी निर्णय लिया है. जिला परिषद के सदस्यों ने स्थानीय माको डाक बंगला में एक बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया है. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने की. बैठक में कहा गया कि जिला परिषद सदस्यों के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरे हो जाने के बावजूद अब तक सदस्यों को मान सम्मान और अधिकार नहीं मिला है, जिसके वे हकदार हैं. बैठक में कहा गया कि जिला परिषद का नियमित बैठक नहीं होने के कारण विकास कार्य प्रभावित हो रहा है. जिला परिषद के अधीन अधिकारी और कर्मियों के द्वारा सदस्यों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया जाता है. जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि जिला परिषद की बैठक और अनुपालन को लंबित रखा जाता रहा है. योजनाओं को बेवजह रोका जा रहा है. पूर्ण हो चुकी योजनाओं में भुगतान जानबूझ कर रोका गया है. सदस्यों के विभिन्न मुद्दों क़ो अवगत कराने के बाद भी कोई नही सुनने वाला है. इससे बाध्य होकर अब आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने अपने हक और अधिकार तथा अन्य मांगों ले कर आगामी तीन जून क़ो सामूहिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. सदस्यों नें अपनी मांग क़ो लेकर रांची मे मुख्यमंत्री से मुलाक़ात क़रने और सामूहिक रुप से त्याग पत्र देने का भी निर्णय लिया है. बैठक में जिला परिषद कन्हाई सिंह, बिनोद उरांव, बलवंत सिंह, बुद्धेश्वर उरांव, प्रियका कुमारी, संतोषी कुमारी, स्टेला नगेसिया, प्रतिमा देवी, जीरा देवी व सरोज देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे.