NewDelhi : इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड(IMF) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. IMF के आंकड़ों के अनुसार भारत की GDP अब 4.19 ट्रिलियन डॉलर हो गयी है. अर्थव्यवस्था मामले में भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है. याद करें कि नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रमण्यम ने 25 मई को 10वीं गवर्निंग काउंसिल मीटिंग में बताया कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी हैं. भारत की GDP अब 4 ट्रिलियन डॉलर से आगे निकल गयी है. कहा कि यह कोई हमारा दावा नहीं, बल्कि यह IMF का डेटा कह रहा है. बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा कि अगर भारत की नीतियां इसी तरह बनी रहीं और ग्रोथ ऐसा ही रहा तो तो 2 -3 साल में भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. IMF की टॉप 10 अर्थव्यवस्था वाले देश (2025) अमेरिका 30.51 ट्रिलियन डॉलर, चीन 19.23 ट्रिलियन डॉलर, जर्मनी 4.74 ट्रिलियन डॉलर, भारत 4.19 ट्रिलियन डॉलर, जापान 4.18 ट्रिलियन डॉलर, यूके 3.84 ट्रिलियन डॉलर, फ्रांस 3.21 ट्रिलियन डॉलर, इटली 2.42 ट्रिलियन डॉलर, कनाडा 2.23 ट्रिलियन डॉलर और ब्राजील 2.13 ट्रिलियन डॉलर. बता दें कि IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) रिपोर्ट 22 अप्रैल 2025 को जारी की गयी थी. इसमें अनुमान लगाया गया था कि भारत जापान को पीछे छोड़कर 2025 में चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा. IMF के नये डेटा के अनुसार भारत की GDP 4.19 ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है. जापान की GDP की बात करें तो वह इसी के आसपास (4.18 ट्रिलियन डॉलर) है. WEO रिपोर्ट के अनुसार, 2025-26 में भारत की GDP बढ़कर 4.287 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि जापान की GDP 4.186 ट्रिलियन डॉलर रहने की उम्मीद है. इसे भी पढ़ें : सरकार">https://lagatar.in/government-may-bring-an-impeachment-motion-against-justice-yashwant-verma-in-the-monsoon-session/">सरकार
मानसून सत्र में जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ ला सकती है महाभियोग प्रस्ताव
तो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा भारत

Leave a Comment