Search

फिर बढ़ी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि, 30 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

Ranchi: अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन करने एवं सत्यापन के लिए तिथि बढ़ाई गई है. झारखंड और बाहर से मान्यता प्राप्त संस्थाओं में पोस्ट मैट्रिक अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शैक्षणिक सत्र 2021-22 छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर 30 मार्च 2022 तक कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें-किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-former-president-late-pranab-mukherjees-younger-sister-visited-saranda-without-any-vip-facility/">किरीबुरु

: बिना किसी वीआईपी सुविधा के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी की छोटी बहन ने किया सारंडा का भ्रमण
झारखंड राज्य एवं राज्य के बाहर मान्यता प्राप्त बीएड महाविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र 2020-22 (2021 में नामांकन सहित) अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भी पोस्ट शैक्षणिक सत्र 2020-21 एवं सत्र 2021-22 की छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन ई-कल्याण पोर्टल पर 30 मार्च 2022 तक कर सकेंगे. संबंधित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्राप्त हुए आवेदनों के सत्यापन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 निर्धारित की गई है. गौरतलब है कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा इससे पहले भी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाई गयी थी. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-27-march-babulal-lashed-out-at-hemant-sarkar-musk-will-launch-social-media-platform-countrywide-movement-trade-unions-on-28th-29th-march/">शाम

की न्यूज डायरी।। 27 मार्च ।। हेमंत सरकार पर बरसे बाबूलाल। Musk करेंगे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च। 28 व 29 मार्च को मजदूर संगठनों का देशव्यापी आंदोलन।मातोश्री को 2 करोड़ कैश किसने दी। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp