Search

फिर 80 पैसे बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, श्रीगंगानगर में पेट्रोल 122 के पार, 16 दिन में 10 रुपये महंगा हुआ तेल

LagatarDesk : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की रफ्तार में अभी ब्रेक नहीं लगने वाला है. राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चली गयी है. आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है. एक बार फिर बुधवार को तेल 80 पैसे महंगा हुआ है. नयी कीमतें बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो गयी हैं.

राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर हो गयी है. वहीं डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 120.51 रुपये चुकाना होगा. डीजल के लिए 104.77 रुपये देना होगा. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 123.47 रुपये बिक रहा है. जबकि डीजल की कीमत 106.04 रुपये हो गयी है. वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल सबसे महंगा 122.93 रुपये बिक रहा है. इसे भी पढ़े ; लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-hardcore-naxalite-surajnath-kherwar-alias-guddu-will-surrender-today/">लोहरदगा

: हार्डकोर नक्सली सूरजनाथ खेरवार उर्फ गुड्डू आज करेगा सरेंडर

पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 122.93 105.34
मुंबई 120.51 104.77
भोपाल 118.14 101.16
जयपुर 118.03 100.92
रांची 108.71 102.02
पटना 116.23 101.06
चेन्नई 110.85 100.94
बेंगलुरु 111.09 94.79
कोलकाता 115.12 99.83
दिल्ली 105.41 96.67
आगरा 105.03 96.58
लखनऊ 105.25 96.83
अहमदाबाद 105.08 99.43
चंडीगढ़ 104.74 90.83
पोर्ट ब्लेयर 91.45 85.83

22 मार्च से अबतक 9.90 रुपये महंगा हुआ तेल

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 22 मार्च से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर रही हैं. इससे आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ रहा है. 16 दिनों में 14 वीं बार तेल के दाम बढ़े हैं. अब तक पेट्रोल-डीजल 9.90 रुपये महंगे हो चुके हैं. इसे भी पढ़े ; मां">https://lagatar.in/offer-bananas-to-mother-skandmata-worship-of-her-will-give-birth-to-children/">मां

स्कंदमाता को केले का लगाये भोग, इनकी उपासना से संतान की होगी प्राप्ति

पिछले 16 दिनों में 14 बार बढ़े तेल के दाम

  1. 22 मार्च - 80 पैसे
  2. 23 मार्च - 80 पैसे
  3. 25 मार्च - 80 पैसे
  4. 26 मार्च - 80 पैसे
  5. 27 मार्च - 80 पैसे
  6. 28 मार्च - 30 पैसे
  7. 29 मार्च - 80 पैसे
  8. 30 मार्च - 80 पैसे
  9. 31 मार्च - 80 पैसे
  10. 2 अप्रैल - 40 पैसे
  11. 3 अप्रैल - 80 पैसे
  12. 4 अप्रैल - 40 पैसे
  13. 5 अप्रैल - 80 पैसे
  14. 6 अप्रैल - 80 पैसे

प्रतिदिन अपडेट होती हैं तेल की कीमतें

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद तेल के दाम तय करती हैं. आप एसएमएस के जरिए भी अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड आपको IOCL के वेबसाइट में मिल जायेगा. इसे भी पढ़े ; रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-tanker-loaded-with-lpg-gas-overturns-in-chutupalu-valley-long-queue-of-vehicles/">रामगढ़

: चुटूपालू घाटी में एलपीजी गैस लदा टैंकर पलटा, वाहनों की लगी लंबी कतार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp