1929 में कृष्णालाल साहू ने निकाली थी शोभायात्रा
1929 में कृष्णालाल साहू जब हजारीबाग से लौटे, तो उनके मन में शोभायात्रा की प्रेरणा थी. उन्होंने महावीर चौक से तपोवन मंदिर तक हनुमान जी का झंडा लेकर पहली बार शोभायात्रा निकाली. आज यह झंडा न सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि श्रद्धा की मशाल भी बन चुका है. तब न थी बिजली की जगमगाहट, न थी हाईटेक सजावट फिर भी शहर रौशन होता था. लोग घरों के बाहर ढिबरी, लालटेन और दीयों से शोभायात्रा का स्वागत करते थे. यह दृश्य श्रद्धा और सादगी की मिसाल बन जाता था. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/rahul-gandhi-on-passing-of-waqf-amendment-bill-said-now-rsss-attention-will-turn-towards-christians/">वक्फ(संशोधन) बिल पास होने पर राहुल गांधी ने, कहा, अब आरएसएस का ध्यान ईसाइयों की ओर जायेगा…
Leave a Comment