Simdega: ठेंगड़ी रोजगार मेला 2024 का आयोजन जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सिमडेगा के तत्वावधान में एसएस हाईस्कूल कोलेबिरा में हुआ. इस मेले में कुल 12 कंपनियों ने भाग लिया. जिनमें 6 स्थानीय कंपनियां और 6 बाहरी कंपनियां शामिल थीं. स्थानीय कंपनियों द्वारा कुल 350 रिक्तियों की पेशकश की गई. बाहरी कंपनियों ने 950 रिक्तियों के अवसर प्रदान किए. इस आयोजन ने क्षेत्र के लोगों में रोजगार के प्रति उत्साह पैदा किया. कार्यक्रम को लेकर प्रतिभागियों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी गई. भविष्य में इस प्रकार के मेलों को प्रखंड स्तर पर आयोजित करने की योजना को भी प्रोत्साहन मिला है, जिससे अधिकाधिक लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें. इस तरह के रोजगार मेलों से न केवल युवाओं को उपयुक्त नौकरी के अवसर मिलते हैं, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास और कौशल उन्नयन में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है.
इसे भी पढ़ें – हेमंत सरकार ने ऐसा दीपावली बम फोड़ा कि भाजपा की गोगो योजना चारों खाने हुई चित्त : कांग्रेस
Leave a Reply