: मारपीट से वकीलों में आक्रोश, महासचिव ने कहा- वकील कोर्ट में भी सुरक्षित नहीं
टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं खराब लाइट की कंप्लेन
शहर में लगे स्ट्रीट लाइट्स में यदि कुछ खराबी आये तो लोग उसे कंप्लेन कराके ठीक करवा सकते हैं. इसके लिए निगम की ओर से टोल फ्री नंबर 1800 180 3580 जारी किया गया है. साथ ही मेंटेनेंस करने वाली लोकल एजेंसी से भी कंप्लेन कोई भी कर सकता है. एजेंसी का नंबर 72570 00145 है, जिसपर खराबी की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि रांची नगर निगम प्राप्त कंप्लेन को लेकर मेंटेनेंस करने वाली कंपनी को सूचित करती है. जिसके बाद कंपनी कंप्लेन का निपटारा करती है.स्ट्रीट लाइट्स के मेंटेनेंस का निरीक्षण करती है 14 टीम
निगम के पदाधिकारियों का कहना है कि हर दिन कई कंप्लेन आते हैं और उसका निपटारा भी होता है. साथ ही बताया कि लोगों से मिले कंप्लेन का निपटारा करने के लिए मेंटेनेंस की 14 टीम पूरे शहर का निरीक्षण करती है. ये काम टीम शहर में शाम के 5 बजे तक करती है. इसे भी पढ़ें -रामसेतु">https://lagatar.in/ram-setu-should-get-the-status-of-a-historical-monument-supreme-court-seeks-opinion-from-the-center-hearing-on-march-9/">रामसेतुको मिले ऐतिहासिक स्मारक का दर्जा, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी राय, 9 मार्च को सुनवाई [wpse_comments_template]

Leave a Comment