Ranchi: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड में रांची के चान्हो स्थित आनंद मार्ग आश्रम में लूटपाट और साधु की हत्या की घटना राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन की विफलता को दर्शाती है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि आश्रमों और धार्मिक स्थलों को सुरक्षित रखना सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. लेकिन इस घटना ने यह साफ कर दिया कि कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है. अपराधी आश्रम के अंदर घुसकर न केवल लूटपाट करते हैं, बल्कि एक साधु और ग्रामीण की हत्या कर फरार हो जाते हैं. https://twitter.com/yourBabulal/status/1897872839765901587
झारखंड में धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं, लेकिन सरकार इन घटनाओं को रोकने में असफल रही है. यदि जल्द ही सख्त कार्रवाई नहीं की गई, जनता का इस सरकार से भरोसा उठ जाएगा. इसे भी पढ़ें -अमन">https://lagatar.in/mayank-singh-of-aman-sahu-gang-took-responsibility-of-firing-on-coal-businessman-vipin-mishra/">अमन
साहू गिरोह के मयंक सिंह ने कोयला कारोबारी विपिन मिश्रा पर गोलीबारी का लिया जिम्मा
झारखंड में धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हैं हमले, चरमरा चुकी है कानून-व्यवस्थाः बाबूलाल

Leave a Comment