इसे भी पढ़ें : मेघालय">https://lagatar.in/meghalaya-cyclone-caused-huge-destruction-damage-to-more-than-1000-houses-in-47-villages/">मेघालय#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/S18bWIqDQp">pic.twitter.com/S18bWIqDQp
| Bihar:Speaking on possible power shortage in some states Power Min RK Singh says, "...There are 2-3 reasons. Most plants in Tamil Nadu dependent on imported coal priced at USD 140/ton today...Same situation in Andhra, there`s also little delay in coal transport there..." pic.twitter.com/S18bWIqDQp
— ANI (@ANI) April">https://twitter.com/ANI/status/1514652396596924421?ref_src=twsrc%5Etfw">April
14, 2022
: चक्रवाती तूफान ने भारी तबाही मचाई, 47 गांवों के 1000 से ज्यादा घरों को नुकसान
पंजाब, यूपी में नहीं, आंध्र, राजस्थान, तमिलनाडु में कोल की कमी
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से कोयले की कमी को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि पंजाब और यूपी में कोयले की कमी नहीं हुई है. बल्कि आंध्र, राजस्थान, तमिलनाडु में कोल की कमी हुई है. उन्होंने कहा, इन राज्यों में कोयले की कमी के पीछे अलग अलग वजहें हैं. श्री सिंह ने बताया कि तमिलनाडु आयात किये गये कोयले पर निर्भर है. पिछले दिनों आयातित कोयले के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. लेकिन हमने तमिलनाडु से कहा है कि आप आयात वाले कोयले पर निर्भर हैं, तो कोयला आयात कीजिए. आंध्र प्रदेश में भी कोयले का संकट जारी है. यहां रेलवे से कोयला पहुंचाने में देरी हो रही है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के कोल प्लांट में विस्फोटक की कमी हो गयी है. उन्होंने कहा, यूक्रेन-रूस युद्ध के चलते विस्फोटक की कमी हो गयी थी. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/politics-hot-in-uttar-pradesh-too-on-uniform-civil-code-shivpal-yadav-said-will-fight-battle-of-uniform-civil-code/">उत्तरप्रदेश में भी Uniform Civil Code पर राजनीति गरम, शिवपाल यादव ने कहा, इसकी लड़ाई लड़ेंगे
आरके सिंह ने कहा, 9 दिन का रिजर्व बचा है
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश में कोयले की डिमांड (9%) काफी तेजी से बढ़ी है. कहा कि इस बार डिमांड जितनी तेजी से बढ़ी, उतनी पहले कभी नहीं बढ़ी. देश में कोयले का रिजर्व कम हुआ है. आज से देश का कोयला रिजर्व 9 दिन का बचा है, पहले यह 14-15 दिन का रहता था. यह बात सच है कि डिमांड बढ़ी है. लेकिन सप्लाई इतनी तेजी से नहीं बढ़ सकती. इसे भी पढ़ें : जेएनयू">https://lagatar.in/new-chapter-added-to-jnu-controversy-hindu-sena-waved-saffron-flag-at-the-main-gate-pasted-saffron-jnu-poster/">जेएनयूविवाद में नया अध्याय जुड़ा, हिंदू सेना ने मुख्य गेट पर लहराया भगवा झंडा, भगवा जेएनयू का पोस्टर चिपकाया

Leave a Comment