- झारखंड ब्यूरोक्रेसी का कैडर मैनेजमेंट चरमराया
- सीएस रैंक के बचे सिर्फ दो अफसर, छह पद खाली
- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं सीएस रैंक के आठ अफसर
- आइएएस संवर्ग में 44 पद रिक्त
Ravi Bharti
Ranchi : झारखंड ब्यूरोक्रेसी का कैडर मैनेजमेंट चरमरा गया है. मुख्य सचिव रैंक में सिर्फ दो अफसर ही कार्यरत हैं. जिनमें मुख्य सचिव एल. ख्यांग्ते और अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार शामिल हैं. इस रैंक के छह पद रिक्त हो गए हैं. झारखंड में चीफ सेक्रेटरी रैंक के कुल आठ पद हैं. वहीं इस रैंक के आठ अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में हैं. जिसमें राजीव गौबा, एनएन सिन्हा, अलका तिवारी, एमएस भाटिया, एसकेजी रहाटे, शैलेश कुमार सिंह और सुरेंद्र सिंह शामिल हैं. इसमें से सुरेंद्र सिंह को छोड़ सभी केंद्र में सचिव रैंक में पदस्थापित हैं. वहीं आइएएस संवर्ग में 44 पद रिक्त हो गए हैं. आइएएस के लिए झारखंड में 224 पद स्वीकृत है, जिसमें 180 अफसर ही कार्यरत हैं.
प्रधान सचिव के छह अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर
झारखंड कैडर के प्रधान सचिव रैंक के छह अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में हैं. इनमें सतेंद्र सिंह, सुनील वर्णवाल, राहुल शर्मा, केके सोन, हिमानी पांडेय और आराधना पटनायक शामिल हैं. वहीं झारखंड में प्रधान सचिव रैंक के अजय कुमार सिंह, नितिन मदन कुलकर्णी, वंदना दादेल, मस्तराम मीणा, विनय चौबे, सुनील कुमार और राहुल पुरवार शामिल हैं.
दो अफसर निलंबित
झारखंड कैडर के दो अफसर निलंबित हैं. जिनमें पूजा सिंघल और छवि रंजन शामिल हैं. सचिव रैंक से लेकर विशेष सचिव रैंक के चार अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं. जिसमें हर्ष मंगला, ए मुत्थु कुमार, शांतनु अग्रहरि और भुवनेश प्रताप सिंह शामिल हैं.
अफसरों का बढ़ गया वर्क लोड
अविनाश कुमार – अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग, अतिरिक्त प्रभार अपर मुख्य स्थानिक आयुक्त, अपर मुख्य सचिव सीएम, विकास आयुक्त, सीएमडी ऊर्जा विकास निगम, एमडी बिजली वितरण निगम.
वंदना दादेल– प्रधान सचिव गृह, अतिरिक्त प्रभार वन विभाग और कैबिनेट.
मस्तराम मीणाः प्रधान सचिव योजना विकास विभाग, अतिरिक्त प्रभार सदस्य राजस्व पर्षद.
अमिताभ कौशल– सचिव खाद्य आपूर्ति, अतिरिक्त प्रभार आपदा प्रबंधन.
मनीष रंजन– सचिव भू-राजस्व, अतिरिक्त प्रभार भवन निर्माण, एमडी झारखंड राज्य भवन निर्माण कॉरपोरेशन.
प्रवीण टोप्पोः सचिव कार्मिक, अतिरिक्त प्रभार उद्योग.
प्रशांत कुमारः सचिव जलसंधान, अतिरिक्त प्रभार वित्त विभाग, अध्यक्ष झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग.
के श्रीनिवासनः सचिव ग्रामीण विकास, अतिरिक्त प्रभार ग्रामीण कार्य, निदेशक स्कीपा.
कृपानंद झाः सचिव परिवहन, अतिरिक्त प्रभार परिवहन आयुक्त, एसटी, एससी अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग.
विप्रा भालः सचिव आइटी, अतिरिक्त प्रभार कॉमर्शियल टैक्स, सीइओ झारखंड कॉम्युनिकेशन नेटवर्क.
चंद्रशेखर– सचिव नगर विकास, अतिरिक्त प्रभार एमडी जुडको , एमडी जीआरडीए.
अरवा राजकमलः सचिव सीएम, अतिरिक्त प्रभार स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन.
जीतेंद्र सिंह– सचिव खान विभाग, अतिरिक्त प्रभार जेएसएमडीसी.
इसे भी पढ़ें : न्यू पुलिस लाइन : क्वार्टरों के ग्रााउंड फ्लोर में जमा है नाली का गंदा बदबूदार पानी
Leave a Reply