Search

रातू रोड में लगता है लंबा जाम, फ्लाईओवर के इंतजार में बेहाल जनता

Ranchi: राजधानी के रातू रोड में फ्लाईओवर का काम सालों से चल रहा है और इसकी कीमत आम जनता को चुकानी पड़ रही है. आज सुबह से ओटीसी ग्राउंड से लेकर मेट्रो गली तक लंबा जाम लगा है. गर्मी में लोग घंटों तक वाहनों में फंसे रहे, किसी के ऑफिस छूटे तो किसी का सब्र. गैलेक्सिया मॉल के पास सड़क मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके चलते रास्ता वन-वे कर दिया गया है. मुख्य सड़क पर जब जाम लगता है तो लोग गलियों की ओर मुड़ते हैं. लेकिन अब गलियां भी जाम से कराह रही हैं. रांची का ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह चरमरा गया है. जनता का कहना है कि अगर पहले फ्लाईओवर शुरू हो जाता और बाद में सड़क की मरम्मत होती, तो हालात इतने बदतर नहीं होते. लेकिन सरकार सिर्फ घोषणाओं तक सीमित है. अब लोग बस दिन गिन रहे हैं कि कब फ्लाईओवर का शिलान्यास होगा और कब उन्हें इस रोज-रोज की मुसीबत से राहत मिलेगी. अब सवाल ये है कि आखिर कब जागेगी सरकार और रातू रोड को हर दिन लगने वाले जाम के सब छुटकारा मिलेगा. इसे भी पढ़ें - CCL">https://lagatar.in/cases-ranging-from-bribery-to-illegal-transactions-are-being-exposed-every-second-month-in-ccl/">CCL

में हर दूसरे माह उजागर हो रहे रिश्वतखोरी से लेकर अवैध लेनदेन तक के मामले
Follow us on WhatsApp