Search

राज्य की गौशालाओं की स्थिति में है सुधार की दरकार, सुने सरकार

Ranchi: हाल ही में अरगोड़ा पुलिस द्वारा 18 गायों को पकड़कर रांची गोशाला की हुटुप शाखा में भेजा गया था. उसमें एक गाय बीमार थी. इसका गोशाला में इलाज चल रहा है. परेशानी यह है कि यहां गायों को खुराक देने के लिए राशि का अभाव है. ऐसे में कई तरह की समस्या आ रही है. झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के संयुक्त सचिव प्रमोद सारस्वत का कहना है कि राज्य की गो सेवा आयोग द्वारा निबंधित गौशालाओं को राशि दी जाती है. यह राशि यहां लाये गये गायों की खुराकी के लिए दी जाती है. जो काफी समय से नहीं दिया जा रहा है. विभाग से संपर्क करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलता है. जबकि मंत्री एवं पशुपालन सचिव को भी इससे अवगत करा दिया गया है. इसे भी पढ़ें- जेल">https://lagatar.in/five-prisoners-serving-life-imprisonment-will-be-released-from-jail-on-time-were-behind-bars-for-more-than-15-years/36045/">जेल

से असमय छूटेंगे उम्रकैद की सजा काट रहे पांच कैदी, 15 साल से अधिक समय से सलाखों के पीछे थे बता दें कि प्रशासन द्वारा गायों को तस्करों से छुड़ाकर गौशालाओं को देखभाल के लिए दिया जाता है. यहां 6 महीने तक उसके भोजन की व्यवस्था एवं रखरखाव का खर्च आयोग को देना होता है. लेकिन नहीं दिया जा रहा है. आयोग द्वारा तकरीबन 18 महीने से कई गौशालाओ को राशि नहीं दी गयी है. पिछली सरकार में गौशालाओं को समयानुसार राशि उपलब्ध करायी जाती थी. गौशालाओं की स्थिति को देखते हुए हेमंत सरकार द्वारा इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. इसके लिए राशि का भुगतान किया जाना चाहिए ताकि गायों की देखभाल किया जा सके. इसे भी पढ़ें-  जानिये">https://lagatar.in/know-whose-board-can-be-installed-in-the-vehicle-the-department-has-issued-a-notification/36060/">जानिये

किनके वाहन में लग सकता है बोर्ड, विभाग ने जारी की अधिसूचना

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp