Search

दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने की जरूरत : संतोषी शेखर

Latehar: जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ. बीआरसी भवन में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया. ट्राइसाइकिल पाकर बच्चे काफी खुश नजर आये. इस दौरान जिप सदस्य संतोषी शेखर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज मिश्रा व डॉ आकांक्षा ने संयुक्त रूप से दिव्यांगता जांच सह सामाग्री वितरण समारोह का उदघाटन किया. जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति दया व सहानुभूति रखने की बजाय उन्हें प्रोत्साहित करने की दरकार है. दिव्यांग बच्चे भी वह सब कुछ कर सकते हैं, जो एक सामान्य बच्चे करते हैं. उन्होंने दिव्यांग बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कुंठा से बाहर निकलने की अपील की. कहा कि कई ऐसे दिव्यांग हैं, जिन्होने अपना व देश का नाम दुनिया में रौशन किया है. इसे भी पढ़ें– भारत">https://lagatar.in/rahul-met-priest-george-ponnaiah-who-abused-pm-modi-and-bharat-mata-bjp-angers-congress-came-to-the-rescue/">भारत

माता, पीएम मोदी को अपशब्द कहनेवाले जेल जा चुके पादरी जॉर्ज पोन्नैया से मिले राहुल, भाजपा ने हल्ला बोला, कांग्रेस बचाव में उतरी 
सहायक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों के लिए चलायी जा रही योजनाओ की जानकारी अभिभावकों को दी. कार्यक्रम में 48 बच्चों के बीच ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर व वैशाखी समेत अन्य जरूरत की सामग्रियों का वितरण किया गया. मौके पर डॉ गुरुदत्त, डॉ गुलशन गुप्ता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कामेश्वर सिंह, रोहित कुमार, जितेंद्र सिन्हा व अरविंद अग्रवाल मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– सपा">https://lagatar.in/sp-supported-nitish-kumar-by-releasing-a-poster-wrote-up-bihar-modi-government-gone/">सपा

ने पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार का किया समर्थन, लिखा- ‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp