Search

शरिया से देश चलाने वाले लोगों पहचानने की जरूरतः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष  बाबूलाल मरांडी ने मशाल जुलूस में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन पर निशाना साधते हुए मरांडी ने कहा कि शरिया से देश चलाने वाले लोगों पहचानने की जरूरत है. मरांडी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को आतंकवाद पैदा करने वाली भूमि बताते हुए जनता से आह्वान किया कि भारत को भीतर से तोड़ने वाली मानसिकता को पहचाना जाए. मरांडी ने घोषणा की कि भाजपा राज्यव्यापी विरोध‑प्रदर्शन चलाएगी. पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया गया है कि झारखंड के गांव‑गांव में जाकर राष्ट्रविरोधी ताकतों का पर्दाफ़ाश करें और सामाजिक सौहार्द को मज़बूत करें. इसे भी पढ़ें- IMF">https://lagatar.in/imf-lowers-indias-gdp-growth-rate-forecast-expected-to-be-6-2-in-fy26/">IMF

ने घटाया भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान, FY26 में 6.2% रहने की उम्मीद
Follow us on WhatsApp