Ranjit Kumar Medininagar (Palamu): पलामू समाहरणालय में सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन ने बैठक की. डीसी ने जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति सह चाइल्ड लाइन सलाहकार समिति की बैठक की. बैठक में बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने सभी पदाधिकारियों को बैठक के एजेंडे से अवगत कराया. साथ ही पूर्व की बैठक में लिए गये निर्णयों से भी अवगत कराया. DC ने कहा कि बाल संरक्षण बेहद जरूरी है. इसके लिए सभी को सहयोगात्मक भावना से कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर बनी सलाहकार समिति को सक्रिय करने की बात कही. साथ ही बाल विवाह को रोकने पर बल दिया. उन्होंने ब्लॉक स्तर पर नियमित रूप से मीटिंग करने, ह्यूमन ट्रैफिकिंग वाले छात्रों को विशेष रूप से फोकस करते हुए कार्य करने और विभिन्न माध्यमों से क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया. समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी ने कहा कि बच्चों से संबंधित कोई भी मामले थाने में आते हैं तो उसकी सूचना सीडब्ल्यूसी को जरूर दें. उन्होंने सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए काम करने की बात कही. बाल संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रन योजना अंतर्गत 3 बच्चों को चिह्नित किया गया है. वहीं स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत कुल 156 बच्चों को चिह्नित किया गया है. जिसमें से 112 बच्चों के खाते में राशि हस्तांतरित की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें- योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी
25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह बैठक में DC ने जिले में एल्डरलाइन के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. बताया गया कि जिले से अब तक कुल 119 कॉल प्राप्त किये गये हैं. इस दौरान एल्डरलाइन के प्रोजेक्ट मैनेजर ने उपायुक्त को प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक रेलवे एल्डरलाइन के तहत किए जा रहे हैं कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी विषय से जुड़ी जानकारी, सलाह, भावनात्मक सहायता व फील्ड इंटरवेंशन की सहायता प्रदान की जा रही है. इस पर उपायुक्त ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की बात कही. उन्होंने सभी संबंधितों को इस पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उन्होंने जिले के बुजुर्गों से किसी प्रकार की सहायता के लिए एल्डरलाइन के टोल फ्री नंबर 14567 पर फ़ोन कर जानकारी देने की अपील की. मौके पर डीसी के अलावा उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, डालसा सचिव अरविंद कच्छप, श्रम अधीक्षक अनिल रंजन, सिविल सर्जन डॉ अनिल, बाल संरक्षण पदाधिकारी, संरक्षण पदाधिकारी, चाइल्ड लाइन, सखी वन स्टॉप सेंटर और एल्डरलाइन से जुड़े प्रतिनिधि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- 10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10
लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड
[wpse_comments_template]
Leave a Comment