नगर निगम की गाड़ियां, लेकिन सफाई का अभाव
alt="" width="272" height="181" /> सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि खादगढ़ा बस स्टैंड वही जगह है, जहां रांची नगर निगम की सफाई गाड़ियां नियमित रूप से खड़ी रहती हैं. इसके बावजूद, चारों ओर फैली गंदगी, नालियों में जमा कीचड़ और कूड़े-कचरे के ढेर नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हैं. आम जनता पूछ रही है- "जब निगम का बेस खुद गंदगी से लथपथ है, तो शहर के बाकी इलाकों की कल्पना ही डरावनी लगती है.
शौचालयों की कमी और स्वास्थ्य संकट
alt="" width="272" height="181" /> बस स्टैंड में साफ-सफाई का अभाव केवल सतही नहीं है, यह आम लोगों के स्वास्थ्य और गरिमा से जुड़ा मसला बन चुका है. यात्रियों और कर्मचारियों के लिए शौचालयों की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी शर्मनाक और असुविधाजनक है. बदबू और गंदगी से मच्छर-मक्खियों का आतंक बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रमणों का खतरा मंडरा रहा है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन की चुप्पी
alt="" width="272" height="181" /> बस स्टैंड के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम से शिकायत की है. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है, और उस इलाके में रहना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है.एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि हम हर रोज इस गंदगी के बीच जीने को मजबूर हैं. नगर निगम के कर्मचारी यहां सिर्फ खानापूरी करने आते हैं. कोई जिम्मेदारी नहीं लेता.
Leave a Comment