Search

खादगढ़ा बस स्टैंड में गंदगी का अंबार, निगम बना हुआ है लापरवाह

Ranchi : रांची में स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड, जो राज्यभर के विभिन्न हिस्सों के लिए एक प्रमुख परिवहन केंद्र है, अब गंदगी, दुर्गंध और अव्यवस्था का प्रतीक बन चुका है. यह वही स्थान है, जहां से हर दिन हजारों यात्री राज्य के कोने-कोने की ओर यात्रा करते हैं, लेकिन यहां पहुंचते ही उनका सामना होता है कचरे के ढेर, बदबूदार वातावरण और प्रशासनिक लापरवाही से.
नगर निगम की गाड़ियां, लेकिन सफाई का अभाव
  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-2-1-272x181.gif"

alt="" width="272" height="181" /> सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि खादगढ़ा बस स्टैंड वही जगह है, जहां रांची नगर निगम की सफाई गाड़ियां नियमित रूप से खड़ी रहती हैं. इसके बावजूद, चारों ओर फैली गंदगी, नालियों में जमा कीचड़ और कूड़े-कचरे के ढेर नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हैं. आम जनता पूछ रही है- "जब निगम का बेस खुद गंदगी से लथपथ है, तो शहर के बाकी इलाकों की कल्पना ही डरावनी लगती है.

शौचालयों की कमी और स्वास्थ्य संकट

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-4-272x181.gif"

alt="" width="272" height="181" />   बस स्टैंड में साफ-सफाई का अभाव केवल सतही नहीं है, यह आम लोगों के स्वास्थ्य और गरिमा से जुड़ा मसला बन चुका है. यात्रियों और कर्मचारियों के लिए शौचालयों की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण कई लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं. महिलाओं के लिए यह स्थिति और भी शर्मनाक और असुविधाजनक है. बदबू और गंदगी से मच्छर-मक्खियों का आतंक बढ़ गया है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रमणों का खतरा मंडरा रहा है.

स्थानीय लोगों में आक्रोश, प्रशासन की चुप्पी

  https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Untitled-3-272x181.gif"

alt="" width="272" height="181" />   बस स्टैंड के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम से शिकायत की है. लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा है, और उस इलाके में रहना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है.एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि हम हर रोज इस गंदगी के बीच जीने को मजबूर हैं. नगर निगम के कर्मचारी यहां सिर्फ खानापूरी करने आते हैं. कोई जिम्मेदारी नहीं लेता.

प्रशासन की जवाबदेही तय होनी चाहिए

यह हालात सिर्फ अव्यवस्था की कहानी नहीं कहते. यह नगर निगम की नीयत और नीति दोनों पर सवाल खड़ा करते हैं. आखिर क्यों नहीं हो पा रही नियमित सफाई क्यों नहीं बन रही ठोस योजना, बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण केंद्र को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखने की रांची स्मार्ट सिटी के दावों के बीच खादगढ़ा बस स्टैंड की बदहाल तस्वीर उन सभी वादों की पोल खोलती है. यदि प्रशासन ने जल्द ही इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया, तो यह स्थान एक गंभीर स्वास्थ्य आपदा का केंद्र बन सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp