Ranchi: झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों (21 मार्च) तक बारिश के आसार हैं. इस दौरान तेज हवा और वज्रपात के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. इसे लेकर विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार, एंटी साइक्लोनिक कंडीशन के कारण नमी और निम्न स्तर पर बने दबाव के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ है. रविवार को भी राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई.
इसे पढ़ें- आदित्यपुर में कांग्रेसी नेताओं ने लोस चुनाव को लेकर किया मंथन, सिंहभूम सीट छोड़ने को तैयार नहीं
3 से 5 डिग्री गिर सकता है पारा
राज्य के अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुछ स्थानों पर गर्जन और आंधी के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. वहीं रांची और बोकारो जिले में कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 32.4 एमएम पश्चिमी सिंहभूम में दर्ज की गई. वहीं पलामू का डालटनगंज सबसे गर्म रहा. यहां 34.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि प्रदेश में सबसे ठंडा लोहरदगा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
19 मार्च को राजधानी में चलेगी 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवा
सोमवार को राज्य के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका अधिकतम गति 30-40 किमी/घंटे के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 19 मार्च के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मंगलवार को गुमला, खूंटी, रांची, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. इसके साथ कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज़ हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 40-50 किमी/घंटे) के साथ वज्रपात होने की संभावना है. 20 और 21 मार्च को भी राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (अधिकतम गति 30-40किमी/घंटे) के साथ वज्रपात होने की संभावना है.
जानें आपके शहर का हाल
शहर अधिकतम न्यूनतम
रांची 30.7 18.6
जमशेदपुर 33.3 20.2
डालटनगंज 33.8 18.7
बोकारो 31.6 19.1
चाईबासा 33.8 19.6
देवघर 33.5 19.1
गिरिडीह 32.6 19.0
गढ़वा 32.6 17.3
लोहरदगा 29.9 16.7
गोड्डा 34.7 18.6
Leave a Reply