Search

वित्तीय कुप्रबंधन के कारण 20 हजार करोड़ सरेंडर करने की स्थिति में : बाबूलाल

Ranchi :   नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण 20,000 करोड़ रुपये विकास योजनाओं में लगने के बजाय सरेंडर करने की शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. यदि बजटीय धनराशि का सही उपयोग किया जाता तो राज्य में अधूरी पड़ी सड़क परियोजनाएं पूरी हो सकती थीं, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाया जा सकता था, युवाओं के लिए नए रोजगार सृजित किए जा सकते थे. आज ही अखबारों में बड़े-बड़े इश्तिहार देकर मुख्यमंत्री ने बजट का बखान कर जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया है. लेकिन उन्हीं अखबार के पन्नों में दबी बजट के 20 हजार करोड़ रुपये की राशि सरेंडर करने की खबर बताती है कि सरकार की प्राथमिकता विकास और रोजगार जैसे मुद्दे नहीं, सिर्फ भ्रष्टाचार करना है. राज्य सरकार की योजनाओं में दूरदृष्टि और प्रभावी कार्यान्वयन की कमी के कारण इतनी बड़ी बजटीय राशि का सरेंडर होना निराशाजनक है. https://twitter.com/yourBabulal/status/1905846854761460104

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp