Ranchi : खूंटी जिले के रांची-टाटा मेन रोड पर बाघ के पंजों के निशान मिलने से लोगों में दहशत फैल गयी है. वन विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जंगलों में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. वन विभाग की टीम अलर्ट पर वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 दिनों के बाद फिर से बाघ की मौजूदगी की सूचना मिली. जिस पर वन विभाग ने पूरी सतर्कता के साथ रांची-टाटा मुख्य मार्ग के किनारे जंगलों में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एनएच 33 स्थित रईसा मोड़ के हर्बल जंगल के पास बाघ के पंजों के निशान (पगमार्क) मिले. इसे भी पढ़ें : कर्नाटक">https://lagatar.in/rahul-roared-in-karnataka-said-bjp-model-is-not-for-the-poor-but-for-the-billionaires/">कर्नाटक
में गरजे राहुल, बोले-BJP मॉडल गरीबों का नहीं, अरबपतियों का है ग्रामीणों में दहशत सड़क किनारे पंजों के निशान मिलने की सूचना पर ग्रामीण भयभीत हैं. उन्हें डर है कि बाघ कहीं उनके गांव में न आ जाए. वन विभाग की टीम लगातार जंगलों में सर्च अभियान चला रही है, ताकि बाघ की मौजूदगी का पता लगाया जा सके. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. वे ग्रामीणों को आश्वस्त कर रहे हैं कि बाघ की मौजूदगी का पता लगाने और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : सरना">https://lagatar.in/political-tussle-over-sarna-dharma-code-bjp-and-congress-jmm-competing-to-take-credit/">सरना
धर्म कोड पर सियासी घमासान, बीजेपी और कांग्रेस-झामुमो में श्रेय लेने की होड़ लोगों से अपील वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगलों में जाने से बचें और अपने घरों में सुरक्षित रहें. साथ ही वन विभाग की टीम को बाघ की मौजूदगी की सूचना देने के लिए कहा गया है, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. इसे भी पढ़ें : Cannes">https://lagatar.in/urvashi-rautelas-charm-at-cannes-2025-new-look-rocks-the-internet/">Cannes
2025 में उर्वशी रौतेला का जलवा: नए लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

रांची-टाटा मेन रोड पर बाघ की मौजूदगी की आशंका, पंजों के निशान मिलने से हड़कंप
