- गुंजर उरांव को जिला अध्यक्ष बनाने का हो रहा है विरोध
- मनिका से कांग्रेस प्रत्याशी विधायक रामचंद्र सिंह को हो सकता है नुकसान
- पुराने कांग्रेसी हो रहे हैं एकजुट, सोशल मीडिया में जता चुके हैं नाराजगी
Ashish Tagore
Latehar : गुंजर उरांव को लातेहार कांग्रेस का जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी में घमासान मच गया है. कांग्रेस के एक बड़े तबके के विधायक सह मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अगर सब कुछ शीघ्र ठीक नहीं किया गया तो मनिका विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को बड़ा डैमेज मिल सकता है.
जानें क्या है मामला
दरअसल कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव पार्टी से बगावत कर मनिका विधानसभा सीट के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया है. जबकि कांग्रेस ने मनिका विधानसभा क्षेत्र से मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया गया है. पार्टी से बगावत करने के आरोप में मुनेश्वर उरांव को कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद से दर बदर कर गुंजर उरांव को लातेहार कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोनित कर दिया गया है. जिले के वरीय कांग्रेसियों का आरोप है कि गुंजर उरांव कांग्रेस के सक्रिय सदस्य तक नहीं हैं और उन्हें विधायक रामचंद्र सिंह के सिफारिश पर लातेहार का कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोनित कर दिया गया. यह कहीं से उचित नहीं है. कांग्रेस में कई ऐसे दिग्गज नेता हैं, जिन्होने दशकों तक कांग्रेस का झंडा ढोया है और लातेहार में कांग्रेस संगठन को अब तक खड़ा रखा है. उन कांग्रेसियों को दरकिनार किया गया है.
रामचंद्र सिंह पर पुराने कांग्रेसियों की उपेक्षा करने का आरोप
बता दें कि विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह को वरीय कांग्रेसियों का साथ नहीं मिल पा रहा है. उनके जनसपंर्क अभियान में भी पुराने व वरीय कांग्रेसी नजर नहीं आ रहे हैं. यहां यह बताना आवश्यक है कि पिछले चुनाव में रामचंद्र सिंह राजद छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे और चुनाव में जीते थे. उनके साथ राजद के अन्य कई नेताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा था. उन्हीं नेताओं को रामचंद्र सिंह के चुनाव प्रचार में देखा जा रहा है. वैसे भी जिले के कांग्रेसी रामचंद्र सिंह पर वरीय व पुराने कांग्रेस नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते रहे हैं. उस पर गुंजर उरांव को जिला अध्यक्ष मनोनित कर इन कांग्रेंसियों के जख्मों पर मानो नमक छिड़क दिया गया है.
जिला कांग्रेस में बन रही है भीतरघात की संभावना
वर्तमान में जिला कांग्रेस में जो परिस्थति बन रही है, उससे मनिका विधानसभा क्षेत्र में भीतरघात की संभावना बनती जा रही है. हालांकि कांग्रेसी खुले मंच से कुछ बोल नहीं रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया में इशारों-इशारों में अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. वे एक दूसरे के संपर्क में हैं और एकजुट हो रहे हैं. ये कांग्रेसी मनिका प्रत्याशी के खिलाफ काम कर सकते हैं. एक वरीय कांग्रेसी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि अगर प्रदेश नेतृत्व ने इस पर पुर्नविचार नहीं किया तो लातेहार जिला में कांग्रेस कमजोर हो जायेगी. इसका असर मनिका विधानसभा चुनाव मे भी पड़ेगा. वरीय व पुराने कांग्रेसी चुनाव कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा नहीं लेंगे.