NewDelhi : मुंबई के 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया जा रहा है. अमेरिका द्वारा प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत को सौंप जिया गया है. खबर है कि भारतीय एजेंसियों की टीम तहव्वुर राणा को लेकर विशेष विमान से भारत के लिए रवाना हो चुकी है.
नयी खबर यह है कि तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को लेकर दिल्ली के सत्ता गलियारों में कई तरह की चर्चाएं जारी है. आज बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
उनकी अहम मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय कार्यालय में होने की सूचना है. सूत्रों के अनुसार उनकी मीटिंग लगभग आधा घंटा चली.
बैठक में तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण और उससे जुड़े रणनीतिक पहलुओं पर मंथन किया गया. जान लें कि तहव्वुर राणा मुंबई आतंकी(26/11 ) हमले के आरोपी डेविड हेडली का करीबी रहा है. ऐसे में यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. तहव्वुर राणा को भारत लाये जाने के इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी खुद अजीत डोभाल कर रहे हैं.
तहव्वुर को भारत लाये जाने से पहले दिल्ली में NIA कार्यालय के बाहर सुरक्षा सख्त कर दी गयी है. भारत लाये जाने के बाद तहव्वुर राणा को सबसे पहले NIA कोर्ट में पेश किया जाएगा. वहां से उसकी कस्टडी मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी.
इसे भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा, वक्फ कानून संविधान विरोधी, जाति जनगणना करायेंगे, भाजपा का हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर कब्जा..