Search

बैंकिंग क्षेत्र में हलचल, ICICI बैंक ने नियम बदला, सेविंग्स अकाउंट में 50,000 रुपये बैलेंस रखना जरूरी

Mumbai :   बैंकिंग क्षेत्र से एक  हलचल मचाने वाली खबर आयी है. निजी क्षेत्र के ICICI बैंक ने एक ऐसा निर्णय लिया है, जिसका सीधा असर उसके ग्राहकों पर पड़ेगा.  दरअसल ICICI बैंक के नये नियम के अनुसार बैंक में नया सेविंग अकाउंट खोलने वालों को मेट्रो शहरों में हर माह कम से कम 50,000 रुपये बैलेंस (ICICI Bank minimum balance hike) रखना होगा.   

Uploaded Image

 

 

इस क्रम में  बैंक का नया नियम कहता है कि  मेट्रो शहरों में 50,000, सेमी-अर्बन में 25,000 और ग्रामीण इलाकों में 10,000 बैलेंस रखना जरूरी है. हालांकि नया नियम सिर्फ  नया सेविंग अकाउंट खोलने वालों पर लागू होगा.

 

 पूर्व से खाताधारक हैं, उनके लिए पुराने नियम ही लागू रहेंगे.

 

 पूर्व से खाताधारक हैं, उनके लिए पुराने नियम ही लागू रहेंगे. नये ग्राहक जो नया निर्धारित MAB पूरा नहीं कर पायेंगे तो उनसे कम से कम 500  तक की पैनल्टी वसूली जायेगी,  विशेषज्ञों का मानना है कि भविष्य में यह बदलाव पुराने खातों पर भी लागू कर दिया जा सकता है. हालांकि  बैंक प्रबंधन की ओर से साफ किया है कि  यह नियम मौजूदा ग्राहकों पर लागू नहीं होगा.

 

 

वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार इस फैसले से आम आदमी के लिए बैंकिंग सेवा महंगी हो जायेगी.  यह कदम बैंक को अमीर ग्राहकों की ओर मोड़ने की रणनीति का हिस्सा हो सकता है. साथ ही मध्यम और निम्न वर्गीय ग्राहक इस बैंक से दूर हो सकते हैं, खुद को बाहर महसूस कर सकते हैं.

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp