Search

झारखंड में संशय का माहौल, चुनाव आयोग के मंतव्य को सार्वजनिक करें राज्यपाल : बंधु तिर्की

Ranchi : कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने पिछले कई दिनों से प्रदेश में चल रही राजनीतिक हलचल के कारण सरकारी कामों में प्रभाव पड़ने की बात कही है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा मामले में केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यपाल रमेश बैस को भेजी गयी राय को सार्वजनिक करने की मांग की है. मोरहाबादी स्थित अपने आवास में बुधवार को मीडिया से बातचीत में बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य में इन दिनों संशय का माहौल बना हुआ है. इसे दूर करने के लिए एक सितंबर को कांग्रेस, झामुमो और राजद का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला था. मुलाकात में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों से संबंधित एक पत्र सौंपा था. प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग सेआए मंतव्य पर पर्दा हटाने की मांग की थी. राज्यपाल को बताया गया था कि मामले को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. हकीकत यही है कि अब तक राज्यपाल द्वारा मामले को गुप्त रखा गया है. इसे भी पढ़ें– JSSC">https://lagatar.in/hearing-on-jssc-rules-amendment-completed-after-five-hours-of-debate-hc-reserves-the-decision/">JSSC

रुल्स संशोधन पर सुनवायी पूरी, पांच घंटे बहस के बाद HC ने फैसला रखा सुरक्षित

वादों को पूरा करने के लिए संकल्पित है सरकार

कांग्रेसी नेता ने कहा, सरकारी एजेंसियों की मदद से भाजपा महागठबंधन की सरकार को बेवजह परेशान कर रही है. भाजपा यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि आदिवासियों और मूलवासियों की सरकार इतने बड़े जनसमर्थन और बहुमत के साथ लगातार कैसे चल रही है. महागठबंधन सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए संकल्पित है. भाजपा कितना भी महागठबंधन सरकार को डिगाने का प्रयास कर ले, यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अपने संकल्पों को निभाएगी. पैसे और खरीद-फरोख्त की राजनीति को राज्य में हम किसी भी कीमत पर स्थापित नहीं होने देंगे.

एक आदिवासी मुख्यमंत्री भाजपा को हजम नहीं हो रहा

बंधु तिर्की ने सरना धर्म कोड का मुद्दा भी उठाया. कहा कि महागठबंधन की सरकार ने सरना कोड का प्रस्ताव पास कराकर केंद्र सरकार को भेजा. लेकिन मामले में बाबूलाल और भाजपा की चुप्पी आदिवासी समाज के प्रति उदासीनता को दर्शाता है. एक आदिवासी मुख्यमंत्री इनसे हजम नहीं हो पा रहा है. इसे भी पढ़ें– मेडिसिन">https://lagatar.in/50-to-60-percent-of-those-who-come-to-medicine-opd-are-in-the-grip-of-viral-ward-full-in-sadar-hospital/">मेडिसिन

ओपीडी आने वालों में 60 प्रतिशत मरीज वायरल की चपेट में, सदर अस्पताल में वार्ड फुल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp