रुल्स संशोधन पर सुनवायी पूरी, पांच घंटे बहस के बाद HC ने फैसला रखा सुरक्षित
वादों को पूरा करने के लिए संकल्पित है सरकार
कांग्रेसी नेता ने कहा, सरकारी एजेंसियों की मदद से भाजपा महागठबंधन की सरकार को बेवजह परेशान कर रही है. भाजपा यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि आदिवासियों और मूलवासियों की सरकार इतने बड़े जनसमर्थन और बहुमत के साथ लगातार कैसे चल रही है. महागठबंधन सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए संकल्पित है. भाजपा कितना भी महागठबंधन सरकार को डिगाने का प्रयास कर ले, यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और अपने संकल्पों को निभाएगी. पैसे और खरीद-फरोख्त की राजनीति को राज्य में हम किसी भी कीमत पर स्थापित नहीं होने देंगे.एक आदिवासी मुख्यमंत्री भाजपा को हजम नहीं हो रहा
बंधु तिर्की ने सरना धर्म कोड का मुद्दा भी उठाया. कहा कि महागठबंधन की सरकार ने सरना कोड का प्रस्ताव पास कराकर केंद्र सरकार को भेजा. लेकिन मामले में बाबूलाल और भाजपा की चुप्पी आदिवासी समाज के प्रति उदासीनता को दर्शाता है. एक आदिवासी मुख्यमंत्री इनसे हजम नहीं हो पा रहा है. इसे भी पढ़ें– मेडिसिन">https://lagatar.in/50-to-60-percent-of-those-who-come-to-medicine-opd-are-in-the-grip-of-viral-ward-full-in-sadar-hospital/">मेडिसिनओपीडी आने वालों में 60 प्रतिशत मरीज वायरल की चपेट में, सदर अस्पताल में वार्ड फुल [wpse_comments_template]

Leave a Comment